भिण्ड, 21 दिसम्बर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अरुण कुमार रावल ने आरओ सेंटर भिण्ड एवं अटेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसी क्रम में उन्होंने मतदान केन्द्र चोम्हो एवं नावलीहार का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
प्रेक्षक रावल ने मतदान केन्द्र की दूरी से लेकर मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैंप, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाजों, भवन की स्थिति, मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण करते रहें। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं हो। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर अगर किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत सूचित करें तथा मतदान केन्द्रों से संबंधित समस्याओं को तुरंत दुरुस्त करवाएं। मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 के संबंध में जो भी नियम व गाइड लाइन है, उसका अक्षरश: पालन किया जाए तथा मतदाताओं से नियमों का पालन करवाने के लिए भी अभी से केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील भी की।