पत्रकार दीपक चौधरी के अनुज भाई का निधन

नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

भिण्ड, 21 दिसम्बर। दैनिक जागरण समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार दीपक चौधरी के अनुज भाई सौरभ चौधरी का मंगलवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 32 वर्ष थी।


स्व. सौरव किडनी की समस्या से ग्रस्त थे। वो अपने पीछे पत्नी और अपने एक वर्ष के पुत्र को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गृहगांव इमलेहड़ा में किया गया। मुखाग्नि उनके एक वर्षीय बेटे ने दी। इस दृश्य को देखकर उपस्थित हर व्यक्ति अपनी आंखों से आंसू को नहीं रोक पाया। उनके अंतिम संस्कार में जिले के कई पत्रकार, राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल रहे।