खनेता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 21 दिसम्बर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा ग्राम खनेता तहसील गोहद में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया ने वहां पर उपस्थित बालक एवं बालिकाओं को गुड टच एवं वेड टच, मोबाईल के माध्यम से आज-कल किए जाने वाले अपराधों के संबंध में और चाईल्ड लाईन 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पलन करते हुए व्हीकल उपयोग में लाए जाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में स्थानीय ट्रस्ट के सहयोग से शिविर में उपस्थित बालक एवं बालिकाओं को जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा गर्म कपड़े, टे्रकसूट, बिस्किट एवं चिस्प के पैकेट वितरिक किए गए। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित जनसमूह को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं के साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, अभियुक्त के अधिकारों, महिलाओं के अधिकारों, मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिवक्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं उक्त ग्राम के निवासी उपस्थित रहे।