भिण्ड, 18 दिसम्बर। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने सोशल मीडिया और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गोहद जनपद अंतर्गत समस्त ग्रामपंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को कई समाचार पत्रों के माध्यम से मामले से अवगत होकर सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से गोहद जनपद में पदस्थ उपयंत्री आशुतोष श्रीवास्तव पर निशाना साधते हुए जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर हमला किया।
डॉ. भारद्वज ने कहा कि आपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्ति पर विभागीय जांच करने की बजाय कैसे दे दिए अन्य प्रभार इससे तो आशंका है कि ये जिला प्रशासन और भाजपा के नेताओं का दवाब है, जो अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है। भारद्वाज ने जिला प्रशासन और जनपद से पूछा कि आखिर कई वर्षों से एक व्यक्ति एक ही जगह क्यो पदस्थ है? साथ ही जिस व्यक्ति पर गंभीर मामले 2019 में केस नं.3162 के अनुसार सिरोल थाने में 324, 294, 506, 427, 336, 34 एक्ट 1860 के तहत प्रकरण दर्ज हैं। फिर इतनी खुली छूट क्यो? इससे प्रतीत होता है कही न कही बड़े पमाने पर भृष्टाचार हो रहा है।
गोहद विधायक से फोन पर चर्चा कर विधानसभा में मामला उठाने का किया अनुरोध
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज ने सोशल पर वीडयो जारी किया साथ ही कांग्रेस के गोहद विधायक मेवाराम जाटव से फोन पर चर्चा कर इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने की अपील की, जिसमें विधायक ने सहमति प्रदान की।