दो दिन में पनडुब्बीयां नहीं निकली तो सोमवार से जिला कलेक्ट्रेट पर आंदोलन कर धरना देंगे
भिण्ड, 18 दिसम्बर। अवैध खनन को लेकर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता और भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता डॉ. अनिल भारद्वज ने जिला प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
डॉ. भारद्वज ने कहा कि सिंध नदी में सरेआम पनडुब्बियां डालकर खनन किया जा रहा है। सरकार और जिला प्रशासन माफियाओं के आगे नत मस्तक है जो शर्म की बात है। प्राभारी मंत्री के निर्देश के बाबजूद भी दिन दहाड़े पनडुब्बियों से रेत निकाली जा रही हैं, इससे ज्यादा निर्लज्जता की क्या बात होगी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग को रोज सड़कों पर दौडऩे वाले 500 से 600 वाहन निकलते हैं, लेकिन दिखाई नहीं दे रहे है? वास्तविकता ये है औपचारिक कार्रवाई के नाम पर लूट का जरिया बना लिया है।
कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में पनडुब्बियों को नहीं नष्ट किया गया तो जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट गेट पर धरना कर आंदोलन करूंगा। हमें मूकदर्शक बने ऐसी में बैठे प्रशानिक अधिकारियों को जगाने की जरूरत है। कांग्रेस माफिया तंत्र नहीं चलने देगी।