गेंथरी माता मन्दिर पर विशाल मेला आज

भिण्ड, 16 दिसम्बर। आलमपुर के समीप धार्मिक स्थल गेंथरी माता मन्दिर पर 17 दिसंबर शुक्रवार को एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आलमपुर एवं दबोह क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे।
लोक मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से गेंथरी माता के दरवार में पहुंचता है, माता उसकी हर मनोकामना पूर्ण करती है। इसके अलावा जो व्यक्ति खाज-खुजली, फोड़ा-फुंसी से पीडि़त है, वह व्यक्ति गेंथरी माता मन्दिर प्रांगण में स्थित कुआ के पानी से स्नान कर माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ा दे उस व्यक्ति की खाज-खुजली, फोड़ा-फुंसी ठीक हो जाती है। गेंथरी माता मन्दिर पर लगने वाले एक दिवसीय विशाल मेले में आलमपुर, दबोह, लहार, मिहोना, भाण्डेर, सेवढ़ा, इंदरगढ़, समथर, कौच, मौठ, जालौन, सहित दूर-दूर से आकर व्यापारी विभिन्न तरह की दुकानें लगाते है और ग्रामीणजन मेले पहुंचकर माता के दर्शन करने के पश्चात मेले का भ्रमण कर जमकर खरीददारी करते हैं। समिति द्वारा इस विशाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।