भिण्ड, 16 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु 18 दिसंबर शनिवार को भी सुबह 10.30 बजे दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।
सेक्टर ऑफीसरों का प्रशिक्षण कल
भिण्ड। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 सुचारू संपन्न कराने हेतु ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑर्डर, कॉडीनेशन एण्ड कम्युनिकेशन, बल्नेरेविल्टी का मैपिंग के संबंध में सेक्टर ऑफीसरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में 18 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।