भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाइव प्रसारण देखकर भव्य काशी दिव्य काशी अभियान के तहित संतजनों का किया सम्मान

भिण्ड, 13 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम पर 800 करोड़ से अधिक की लागत से बने भव्य कॉरिडोर के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भाजपा मण्डल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने नगर के रंगेश्वर मन्दिर पर भव्य काशी-दिव्य काशी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। इस अवसर पर उपस्थित संत समाज के जिलाध्यक्ष महंत कालिदास जी महाराज, शिवानंद सरस्वती जी, भागवताचार्य वासुदेव शास्त्री एवं आचार्य उत्तम नारायण शास्त्री का मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने शॉल एवं श्रीफल देकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।

भव्य काशी-दिव्य काशी कार्यक्रम में संतों का सम्मान करते हुए भाजपा नेता

इस अवसर पर उपस्थित संत समाज के जिलाध्यक्ष महंत कालीदास जी एवं अन्य संतजनों ने कहा कि हम सबके लिए आज बड़े ही गौरव का क्षण है आज काशी विश्वनाथ धाम में कॉरिडोर का शुभारंभ हो रहा है, जिसका लाइव प्रसारण हम सब लोग देख रहे हैं, इससे हिन्दू सनातनी परंपरा को और मजबूती प्रदान होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का विकास किया है, इसके लिए हम सब संतजन उनके आभारी हैं।
मुख्य अतिथि कमल सिंह तोमर ने भी पीएम मोदी को धन्यबाद दिया और कहा कि आज देश के पीएम मोदी धार्मिक स्थलों के विकास एवं उनकी साज-सज्जा पर पूरा ध्यान दे रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं, पीएम मोदी को हम सब भाजपा कार्यकर्ता धन्यबाद देते है और भगवान का आभार मानते हैं कि हम सब कार्यकर्ताओं को ऐसा देव तुल्य नेतृत्व मिला है मोदी ने देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। कार्यक्रम का संचालन जयवीर पुरोहित एवं आभार प्रकट मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य ने किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर, गोकुल सिंह परमार, अरविंद वर्मा, राजकुमार जैन, जयवीर पुरोहित, ओमकार यादव, दिनेश यादव, विजय कुशवाह, सोनू भदौरिया, मोनू शर्मा, रायसिंह जाटव, मोनू जैन, रामवीर गुर्जर, सुरेश सोनी, अंगे यादव, जहान सिंह जाटव, राहुल कटारे,े अरविंद जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।