कलेक्टर एवं एसपी गौरी सरोबर पर चलाया सफाई अभियान

भिण्ड, 12 दिसम्बर। कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने रविवार को गौरी सरोवर तट पर साफ सफाई की। फिर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने गौरी सरोवर के दूसरी तरफ जा कर निरीक्षण किया। स्वच्छ मिशन पार्क से होते हुए वकीलों का पार्क पर खुद झाडू और फार्मूला लेकर के साफ-सफाई की। इस दौरान बोट क्लब पर जाकर वाटर स्पोट्र्स क्लब की गतिविधियों को भी देखा और शीघ्र ही वोट क्लब तक की लाइटों की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया। उनके साथ नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा, इंजीनियर दीपक अग्रवाल, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, शिवप्रताप सिंह, गगन शर्मा, संजय सिंह, कुलदीप शर्मा, अवधेश सिंह, प्रभाष सिंह, डॉ.वरुण, गणेश भारद्वाज, अब्बास अहमद, प्रो. इकबाल अली, दानवीर दीक्षित, विजय यादव, राहुल राजपूत सहित समाज के कई युवा स्वच्छ मिशन में सहभागिता दे रहे थे। प्रमुख रूप से गौरी के किनारे लाइट की व्यवस्था शीघ्र हो जाएगी, जल कुंभी साफ होगी।