विस्तारक योजना में कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा संगठन को करें मजबूत : अर्गल

पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने वन खण्डेश्वर एवं सुभाष मण्डल की बैठकों को किया संबोधित

भिण्ड, 12 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर वनखण्डेश्वर मण्डल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ.रमेश दुबे के निवास पर एवं सुभाष मण्डल की कामकाजी बैठक शिव उत्सव वाटिका में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने शिरकत की। बैठक के प्रारंभ में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद मण्डल अध्यक्षों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव एवं पार्टी के आधार स्तंभ रहे कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। इसलिए पार्टी द्वारा आगामी दिनों में कुछ कार्यक्रम बनाए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी की जयंती को कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे एवं जनवरी में विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन को समझाएंगे। हमारा बड़ा सौभाग्य कि हमें ऐसा प्रेरणादाई नेतृत्व मिला है जिसने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा या कहें समाज के हर वर्ग की चिंता की है एवं उसके कल्याण के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। हम सब कार्यकर्ताओं को उन योजनाओं को जन-जन तक लेकर जाना है यही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है।
बैठक के दौरान जनरल विपिन रावत एवं अन्य शहीद अधिकारियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन धारण किया गया। सुभाष मण्डल की बैठक अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया एवं वन खण्डेश्वर मण्डल की बैठक अमित जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। भाजपा वन खण्डेश्वर मण्डल द्वारा कार्य समिति का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आनंद बरुआ, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अशोक अर्गल उपस्थित रहे। साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन उपस्थित रहे। मंच संचालन महामंत्री संतोष राजावत एवं आभार उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनी ने व्यक्त किया। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बादशाह खान, प्रो. इकबाल अली, मण्डल विस्तारक प्रेम शर्मा, नगर अध्यक्ष विनीता सोनी, बच्चा सिंह, कौशल राजावत, शैलेन्द्र रीतौरिया, लालाराम भीलवारे, रामकुमार श्रीवास, बंटी शाक्य, पीयूष बुधौलिया, राजीव मिश्रा, विपिन बघेल, डॉ. सीके राठौर, कुलदीप राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।