मानवाधिकार दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में संगोष्ठी आयोजित

एनएसएस ने दी शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

भिण्ड, 10 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर भिण्ड नगर के शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. हिमांशु बंसल जिला चिकित्सालय भिण्ड, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, नवजीवन रक्तदान संगठन की संचालिका श्रीमती नीतेश जैन, हिन्दी विभाग के प्रो. डॉ जितेन्द्र बिसारिया, बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह प्रमुख रूप से मंचासीन रहे। अध्यक्षता व्याख्याता आरबी शर्मा ने की। संचालन एवं आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया।
मानवाधिकार संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए डॉ. हिमांशु बंसल ने कहा कि कर्तव्य और अधिकार एक दूसरे के पूरक हैं। पहले हम अनुशासित रहकर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें, फिर अधिकारों की बात करें। मानव अधिकार का मतलब मनुष्य के वे सभी अधिकार देना है, जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवम प्रतिष्ठा से जुड़े हैं। जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी कीमत पर कोई भेदभाव न हो, समस्या न हो। सब शांति खुशी-खुशी अपना जीवन जी सकें, इसीलिए मानवाधिकारों का निर्माण किया गया।
प्रो. जितेन्द्र बिसरिया ने कहा कि यह दिवस लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। आज बहुत सारे लोगों को मानवाधिकारों के बारे में जानकारी नहीं है, जबकि वे उनके खुद के अधिकार है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से इसे जन जन तक पहुंचाना आवश्यक है। समाज सेविका नीतेश जैन ने कहा पद, प्रतिष्ठा, संपत्ति में हम कितने बड़े भी बने रहें, लेकिन सबसे पहले हम इंसान हैं और इसके नाते हमें जरूरतमंदों की सेवा सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने 10 दिसंबर 1948 को विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी कर प्रथम बार मानवों के अधिकारों के बारे में बात रखी थी, हालांकि आधिकारिक तौर इस दिन की घोषणा 1950 में हुई। भारत में 28 सितंबर 1993 से मानवाधिकार कानून अमल में आया और 12 अक्टूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया। बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह, श्रीमती प्रीति व्यास एवं वोकेशनल टीचर भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रासेयो प्रभारी द्वारा मानवाधिकार दिवस पर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और जागरुकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। अंत में सभी ने दो मिनिट का मौन धारण कर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं उनके साथ शहीद सभी साथियों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समाजसेवी पिंकू शर्मा, व्यवसायिक शिक्षक मधुराज शर्मा, श्रीमती कमलेश कुशवाह, प्रीति व्यास, मधु शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह आदि सहित एनएसएस वॉलेंटियर्स मौजूद रहे।