भिण्ड, 10 दिसम्बर।। मप्र शासन के खेल कैलेंडर अनुसार जिला स्तरीय बैडमिंटन (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन सचिव वैभव दैपुरिया द्वारा जीवाजी क्लब भिण्ड में किया गया। जिसमें शा. महाविद्यालय मेहगांव की महिला टीम बनी विजेता रही। पुरुष वर्ग में महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद विजेता, उपविजेता शा. महाविद्यालय मेहगांव रहा। महिला वर्ग में शा. महाविद्यालय मेहगांव विजेता बनी, उपविजेता शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड रहा। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी चयन समिति सदस्य डॉ. हर्षद मिश्र, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, कोच गिरजा नरवरिया, वंदना श्रीवास्तव व सभी जिले के क्रीड़ा अधिकारी शामिल हुए।