छात्र नेता ने जन्मदिन पर गरीबों को बांटे कंबल और रजाई

भिण्ड, 10 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव के नगर मंत्री प्रशांत शर्मा ने अपने जन्मदिन पर गल्ला मण्डी प्रांगण में आश्रित दिहाड़ी, गरीब मजदूरों को कंबल, रजाई, एवं सर्दी के कपड़े आदि वितरित कर गरीब बच्चों के बीच ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन सुबह शाम जब यहां गल्ला मण्डी में दौडऩे आया तो देखा कि बाहर से आए हुए कुछ मजदूर जिनके पास ऐसी कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े भी नहीं है और इनके छोटे-छोटे बच्चों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ता है। यह देखकर मन में इनके लिए कुछ करने का विचार आया। तो जन्मदिन पर घर पर उपहार में मिले पैसों से मैंने मेरे दोस्तों को पार्टी न देते हुए यह प्लान किया और सभी दोस्तों के साथ इन गरीब बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना उचित समझाया।
प्रशांत ने कहा कि अभी तक हमने अपने जन्मदिन पर चेहरों पर केक लगाते और बर्वाद किया था पर इस जन्मदिन पर वास्तविक खुसी तब मिली जब यह केक इन बच्चों के साथ काटा। प्रशांत ने देश के सभी युवाओं से अपने जन्मदिन को परोपकार, सेवाभाव से मनाने की भी अपील की है। इस दौरान उनके साथ अश्वनी त्यागी, धर्मेन्द्र गुर्जर, सचिन भदौरिया, अनिल गुर्जर, नित्यम तिवारी, प्रमोद गुर्जर, अभिषेक ओझा आदि उपस्थित रहे।