भिण्ड, 09 दिसम्बर। जिला चिकित्सालय भिण्ड में भवनपुरा निवासी एक जरूरत मंद महिला श्रीमती गीता भादौरिया जो अस्वस्थ होकर भर्ती थी। महज चार पॉइंट ब्लड था। जिसकी जानकारी कांग्रेस के नगर महामंत्री सोहन तिवारी को मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंचकर उक्त मरीज को तुरंत रक्तदान कर सहायता प्रदान की।
तिवारी के नेक कार्य की कांग्रेस पार्टी ने सराहना की। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वज ने युवा नेता तिवारी के नेककार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस का मूलमंत्र ही समाज सेवा है। उनकी विचारधारा को बढ़ाने के लिए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।