युवक की हत्या के मामले में एसपी से मिला पीडि़त परिवार, न्याय की लगाई गुहार

भिण्ड, 07 दिसम्बर। गांधी रोड वार्ड क्र.छह मेहगांव निवासी संतोष जैन पुत्र सुमेर चंद्र जैन का शव 29 नवंबर 2021 को ग्वालियर रोड के किनारे पड़ा मिला था, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। मगर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों का पता लगाने में कामयाब नहीं हो सकी। परिजन लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगाते रहे। पुलिस की लचर कार्रवाई से दुखी परिजनों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष भाजपा के नेता रविसेन जैन के साथ मुलाकात की और दुख भरी कहानी सुनाई। परिजनों में मृतक संतोष जैन की माँ व पत्नी, बच्चों सहित उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने पीडि़त परिवार की दास्तां सुनकर अविलम्ब न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन अवगत कराया गया है कि सुमेरचन्द्र जैन निवासी नगर पालिका के पास गांधी रोड की 29-30 नवंबर की मध्य रात्रि में षडय़ंत्र पूर्वक हत्या कर पुत्र के शव को ग्वालियर रोड के किनारे फेंका गया था। पुत्र के रात्रि में घर न आने पर परिजनों द्वारा पुलिस थाना मेहगांव में सूचना दी गई। पुलिस ने उसी वक्त जानकारी दी कि ग्वालियर रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का पड़ा है और फोटो दिखाया फोटो को देखकर मेरे पुत्र संतोष जैन की पहिचान हुई और मैं प्रार्थिया व परिजन घटना स्थल पहुंचे, जहां पर पुत्र मृत अवस्था में पड़ा था। उसके गले पर गला घोंटने के निशान थे व अन्य जगह चोट दिख रही थी, उसकी कार मेहगांव गल्ला मण्डी प्रांगण में खड़ी मिली। घटना के बाद पुलिस द्वारा पीएम कराया गया। पीएम उपरांत पुत्र का अंतिम संस्कार 30 नवंबर को किया गया। मेरा पुत्र इकलौता घर के कार्य और अपना खुद का व्यवसाय करता था। पुत्र की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कारित की गई है, पुलिस द्वारा आज दिनांक तक हत्यारों का न तो पता लगाया गया है। हत्या का राज आज भी राज ही बना हुआ हैं। प्रार्थिया व उसका पूरा परिवार डरा हुआ व सदमे में है। पूरे परिवार का जीवन संकट में होकर जान का खतरा है, प्रार्थिया के परिवार के साथ कोई बड़ी घटना घटित न हो जाए। पुत्र की हत्या कारित करने वाले आरोधियों को नामदर्ज कर दण्डित कराया जाना न्याय संगत है।

इनका कहना है-

संतोष जैन की हत्या रहस्यमय बनी हुई है, एक सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस आरोपियों को तलाश नहीं कर सकी, इसलिए आज हमने एसपी से मिलकर अपनी पीड़ा जाहिर की है। एसपी ने हमें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा।
रविसेन जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा
संतोष जैन के परिजनों को जल्द न्याय मिलेगा, रहस्यमयी हत्याकाण्ड का जल्द खुलासा होगा।
शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक भिण्ड