लोक अदालत में संपत्तिकर, समेकित कर एवं जलकर में मिलेगी छूट

भिण्ड, 07 दिसम्बर। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा 11 दिसंबर को जिला न्यायालय भिण्ड आयोजित नेशनल लोक अदालत संपत्तिकर, समेकित कर, जलकर दाताओं को अधिभार पर छूट का लाभ दिया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया नेशनल लोक अदालत में संपत्तिर, समेकित कर, जलकर में अधिभार की छूट दी जाएगी। बकायादार अधिभार के छूट का लाभ लेेने के लिए 11 दिसंबर को संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर की राशि जमा करें।

पंचायत चुनाव हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन आज

भिण्ड। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन आठ दिसम्बर को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंशनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑडर, कॉडीनेटर एण्ड कम्युनिकेशन, बल्नरेविल्टी मैपिंग, तीन पालियों में आठ दिसंबर को रौन, लहार एवं भिण्ड का सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, अटेर, मेहगांव एवं गोहद का दोपहर एक बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सेक्टर ऑफीसरों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति एवं समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम की फंशनिंग समस्त जिले के आरओ, एआरओ एवं उनकी टीम को आठ दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दिया जाएगा। सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित दिनांक व समय तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार पीपीटी तैयार कर प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।