नायब तहसीदार के नाम दिया ज्ञापन
भिण्ड, 06 दिसम्बर। यूको बैंक दबोह मैनेजर और व्यापारियों के बीच लेन-देन के मामले में अब किसान रूपी नेता भी कूद पड़े हैं। उन्होंने सोमवार को दबोह गल्लामण्डी व्यापारियों के खिलाफ नौ सूत्रीय ज्ञापन दबोह थाने पर राजस्व निरीक्षक को दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारियों द्वारा किसानों के अनाज की तुलाई नही की जा रही हैं। मण्डी व्यापारी सिर्फ अपने चहेते किसानों की तुलाई कर अनाज खरीद रहे हैं। व्यापारियों द्वारा किसानों को 37 नंबर की रसीद नहीं दी जा रही है। दबोह के मण्डी व्यापारी सरकार को चूना लगाते हुए जमकर टेक्स चोरी कर रहे हैं तथा अपने मन माफिक भाव से किसानों का गल्ला खरीद रहे हैं। किसानों की फसल खरीदने के लिए शासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे जिससे किसान अपनी फसल बेच सके और खाद, बीज की भी व्यवस्था कर सके।
किसानों का नेतृत्व करते हुए कांग्रेसी नेता रमा कौरव ने कहा कि किसान बहुत परेशान हैं उसकी फसल को व्यापारी ओने-पौने भाव में ले रहे हैं। साथ ही दबोह मण्डी से कई व्यापारी किसानों का रुपया लेकर रफूचक्कर हो गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी किसान को एक कच्ची रसीद पकड़ा देता है। यदि कोई किसान अपनी फसल का नगद रुपया मांगता है तो व्यापारी दो प्रतिशत काट कर पैसा देता है नहीं तो 10 से 15 दिन के बाद व्यापारी किसान को फसल का पैसा देते है। यहां बता दें कि दबोह यूको बैंक में नए शाखा प्रबंधक सोनू कौरव आए हैं, उनका व्पापारियों से लेनदेन को लेकर कुछ दिन पूर्व कहा सुनी हो गई थी। जिस पर बैक प्रबधक ने दबोह थाने में कुछ व्यापारियों के खिलाफ एक आवेदन दिया था। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे, जिससे परेशान किसानों ने ज्ञापन दिया।
बर्चस्व की लड़ाई में फंसे किसान व व्यापारी
दबोह यूको बैक मैनेजर और व्यापारियों की आपसी लड़ाई अब कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई बन गई है। एक कांग्रेसी नेता व्यापारियों के साथ खड़ा है, तो दूसरा किसानों के नाम पर आगे आया है लेकिन आज दोनों नेता आमने सामने आ गए है। अब देखना यह होगा कि व्यापारी यूको बैंक मैनेजर को हटा पाते है या नहीं तो वहीं दूसरे नेता मण्डी के व्यापारियों को नियमानुसार किसानों की फसल को खरीदने के लिए वाध्य कर पाते है या नहीं यह तो समय ही बताएगा।
किसान रूपी नेताओं ने दिया ज्ञापन
सोमवार को दबोह थाने पर राजस्व निरीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस के किसान रूपी नेताओं में रमा कौरव, दशरथ कौरव, रामेश्वर कौरव, सुरेश बुधौलिया, हाकिम सिंह कौरव, दीवान सिंह कौरव, रामलोचन शर्मा, नारायण फौजी, कप्तान सिंह कौरव गैथरी आदि लोग मौजूद रहे।