सामाजिक समरसता के जनक थे बाबा साहब : नायक

बाबा साहब परिनिर्वाण दिवस श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 06 दिसम्बर। लहार नगर के बाबा साहब पार्क जनकपुरा लहार में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक समरसता के जनक थे, बाबा साहब सामाजिक रूप से पिछड़े वंचितों के हित के लिए सदैव संघर्ष किया। उन्होंने एक जाति के लिए नहीं अपितु सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया।
एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि बाबा साहब हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं, उन्हें एक जाति में नहीं बांधा जा सकता। हम सभी को मिलकर संगठित होकर अपने देश मजबूत करना होगा। कार्यक्रम को विक्की राहुल सिंह बौद्ध, मुन्ना फौजी, डॉ. मनोज नागर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामाजिक समरसता को लेकर संकल्प लिया। कार्यक्रम में हिमांशु दुबे, दीपक चौधरी, मनीष कुशवाह, अंकित दोहरे, रोहित गौर, विवेक विरथारिया, सोनू सहित कई युवा उपस्थित थे।