गरीब मरीजों के कराए जाएंगे नि:शुल्क ऑपरेशन
भिण्ड, 06 दिसम्बर। स्व. श्रीमती पुष्पादेवी जैन की स्मृति में ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड की ओर से अपने सेवा संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए प्रति माह आयोजित होने वाला नेत्र शिवि 12 दिसंबर को सत्कार होटल परिसर में आयोजित होने जा रहा है।
ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड एवं दिव्या सिंह स्मृति न्यास के तत्वावधान में रतन ज्योति चेरिटेबिल समिति ग्वालियर के सहयोग से यह शिविर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर उनमें से मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर बीपीएल कार्डधारी एवं गरीब मरीजों को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण करने हेतु डॉ. भसीन के रतन ज्योति नेत्रालय में भेजा जाएगा। यहां उन्हें ऑपरेशन हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ऑपरेशन ग्वालियर में डॉ. भसीन के अस्पताल में ही होंगे। भिण्ड में केवल परीक्षण होगा।
इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.दो के अध्यक्ष वीर राजेश जैन गोरमी विशेष रूप से जैन मिलन सेंट्रल द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में उपस्थित रहेंगे। इसके पूर्व भी फाउण्डेशन द्वारा मरीजों को ऑपरेशन हेतु सहायता उपलब्ध कराई गई है, जिसमें छह हजार लोगों की आंखों में रोशनी आकर जिंदगी खुशहाल हुई है। सत्कार होटल परिसर में 12 दिसंबर को होने जा रहे शिविर में आकर लाभ उठाने की अपील की है। अपील करने वालों में वीरेन्द्र एडवोकेट के अलावा जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के शिरीष जैन, सलिल जैन, मनोज जैन पत्रकार, मोहन जैन मेडीकल, संजीव जैन पावई, दिव्या सिंह स्मृति न्यास के कुंवर सिंह भदौरिया, अमर सिंह भदौरिया, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, श्रीमती स्नेहलता-अरविन्द जैन, श्रीमती सुषमा-डॉ. दिनेश जैन, सलिल जैन, विनय जेन शामिल हैं।