राजीनाम योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखें

भिण्ड, 06 दिसम्बर। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने सभी कार्यालयों को पत्र जारी कर कहा कि 11 दिसंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाना है। जिसमें चिन्हित किए गए मुकदमा पूर्व एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य निम्न प्रकृति के प्रकरणों को निराकरण हेतु रखना सुनिश्चित करें।

आज मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

भिण्ड। देश की रक्षा आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्रवाईयों एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय कर्तव्य पालन करते हुए हजारों सैनिक शहीद हो जाते हैं। ऐसे सैनिकों को स्मरण करने और देश कि जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी सरकारी विभागों, कालेजों और स्कूलों से अपील की है कि अपनी 2020-21 के लक्ष्य राशि जिन्होंने जमा नहीं की है, वे आवश्यक रूप से पांच दिसंबर तक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। सभी जन मानस से भी अपील की गई है कि व्यक्तिगत रूप से भी झंडा निधि में दान देकर सैनिकों के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित कर सकते हैं। यह दान राशि आयकर में छूट प्रदान करती है तथा इसका उपयोग भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण में उपयोग किया जाता है।