भिण्ड, 06 दिसम्बर। जिले के शहर कोतवाली, देहात एवं गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत भीम नगर भिण्ड निवासी फरियादी राहुल पुत्र दीपक वाल्मीक उम्र 21 साल ने पुलिस को बताया कि वह किले के पीछे पुरानी बस्ती भिण्ड में सुअर खरीदने गया था। तभी वहां अरोपीगण सोनू एवं पूता वाल्मीक निवासी पुरानी बस्ती भिण्ड ने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया किया तो आरोपियों से उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत मातादीन का पुरा भिण्ड निवासी फरियादी विश्राम पुत्र भारत सिंह यादव उम्र 50 साल ने पुलिस को बताया कि रोड पर मिट्टी डालने पर से मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण विनोद यादव, चन्द्रशेखर यादव ने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते अटेर रोड भिण्ड में हुए विवाद के फरियादी जशवंत पुत्र रामरूप जाटव उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.14 पियनी, थाना पोरसा, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि आरोपी गोली जाटव निवासी ग्राम खेरियातोर मेहगांव ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.एक गोहद निवासी फरियादिया मीना पत्नी पप्पी जाटव उम्र 35 साल ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसके पति ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति पप्पी जाटव के विरुद्ध धारा 323, 294 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।