पुलिस देख मौके से भाग खड़े हुए आरोपी
भिण्ड, 05 दिसम्बर। दबोह पुलिस ने शनिवार की रात ग्राम रौनी के पास गौवंश (बछड़ों) से भरा कंटेनर पकड़ा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 6/9, 9 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11/1 (घ) दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रौनी के पास कुछ लोग गौवंश को एक कंटेनर में भर रहे है, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस कंटेनर क्र. आर.जे.14 जी.एन.1911 को पकड़ लिया। पुलिस को आते देख आरोपी कंटेनर को छोड़ अंधेरे में भाग खड़े हुए। इस कंटेनर में आरोपियों ने चारो ओर गत्ता लगा रखा था। जिससे गौवंश के सींगों और पैरों की आवाज न हो सके, कुल 12 गौवंश बड़ी ही बेरहमी के साथ भरी थी। जिसमें कहीं से भी ट्रक के अंदर हवा भी नहीं जा रही थी। यदि रात में मौके पर पुलिस नहीे पहुंचती तो उनमें से ूिछ गौवंश कंटेनर में ही अपना दम तोड़ देते। वहीं पुलिस को आते देख अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। दबोह पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर उसमें बंद गौवंश को गौशाला में भिजवाकर उनके लिए चारा डाला तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था की है। पकड़े गए कंटेनर की कीमत तीन लाख व 12 बछड़ों की कीमत 12 हजार रुपए बताई जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद साहू, उप निरीक्षक महेन्द्र उचाढिय़ा, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक अभिषेक यादव, विकास पवैया की सराहनीय भूमिका रही।