भिण्ड, 05 दिसम्बर। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने रविवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड में कई कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 15 बेड के आईसीयू,10 बेड के पीडीऐट्रिक आईसीयू, एक हजार एलपीएम ऑक्सिजन जेनरेशन क्षमता एवं 850 एलपीएम ऑक्सिजन जेनरेशन क्षमता के ऑक्सिजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण शामिल है। इसी के साथ उन्होंने लिक्चिड मेडिकल ऑक्सिजन स्टोरेज टैंक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा भी लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।