भिण्ड, 05 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अंतर्गत राज्य आंनद संस्थान जिला भिण्ड के माध्यम से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की उपस्थिति में शहर के बस स्टैण्ड पर अल सुबह पहुंचकर स्वयं झाडू लेकर स्वच्छता कार्य करने लगें साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ एसएएफ के जवानों सहित आनंदम सहयोगियों एवं आनंदकों ने भी झाडू एवं फाबड़ा तगाड़ी से बस स्टैण्ड परिसर को स्वच्छ किया।
इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में शा. विद्यालय क्र.दो के मैदान में स्वयं सेवकों ने ग्लब्स एवं मास्क पहनकर खेल परिसर में लगी गाजरघास को फाबड़ों से खोदकर निकाला एवं कंकड़ पत्थरों कों हाथों से बीनकर एक निश्चित स्थान पर इकट्ठा किया, प्लास्टिक की पॉलीथीन को गड्ढों में गाढ़कर नष्ट करवाया गया। तत्पश्चात स्वच्छता शपथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने दिलाई। इस अवसर पर जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आंनद संस्थान एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग संजय पंकज ने बताया कि स्वैच्छिक रूप से किया गया कार्य सदैव समाज को नयी दिशा देता है। इस कार्यक्रम करीब तीन घण्टे श्रमदान में एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एण्ड गाईड, सहित मिशन स्वच्छ भिण्ड के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की साथ ही अन्य सामाजिक लोगों का सहयोग मिला।
इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक पीएस चौहान, एनसीसी अधिकारी उपेन्द्र सिंह भदौरिया, एनएसएस अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, स्काउट गाइड सत्येंद्र सिंह भदौरिया, जनअभियान परिषद से शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाजसेवी दानवीर दीक्षित, समाजसेवी राधेगोपाल यादव, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, आनंदम सहयोगी प्रशांत भदौरिया, प्रमोद गुप्ता, बादशाह सिंह गुर्जर, विजय जिला योग प्रभारी अतुल त्रिपाठी, तिलक सिंह भदौरिया, सोनपाल यादव, बबलू सिधीं, रासेयो आनंदम सहयोगी राहुल राजपूत, राष्ट्रीय पदक विजेता अनिल मांझी, नीरज मूजोरिया, धर्मेन्द्र सिंह, अमन सिंह सहित करीब दो सैकड़ा से अधिक समाजसेवी छात्र उपस्थित रहे।