ग्र्राम सपाड़ में विहिप एवं बजरंग दल की बैठक आयोजित

मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों को संगठन ने दी चेतावनी

भिण्ड, 05 दिसम्बर। अटेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सपाड़ के राधा-कृष्ण मन्दिर देवालय पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारी विशंभर सिंह भदौरिया, डॉ. संजीव शर्मा, राजेश शास्त्री के साथ बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। जिन्होंने भाषण देते हुए हिन्दूओं को अपने धर्म वा कर्तव्य के प्रति जागरूक रह कर धर्म की रक्षा करने के लिए हमेशा अग्रसर रहने के लिए कहा गया। इसी के साथ जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से मन्दिर की करीब सौ बीघा से अधिक जमीन पर कब्जा कर रखा है, उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा जल्द ही कब्जा की गई जमीन को एक महीने मे मुक्त नहीं किया गया तो हमारे द्वारा उन्के लिए कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। साथ ही शासन व प्रशासन तक आवाज उठाई जाएगी। अगर इस से भी बात नहीं बनती है तो जमीन के कब्जा मुक्त होने तक आमरण अनशन पर बैठा जाएगा।