डोली में बिठाकर ढोल नगाड़े के साथ निवर्तमान एसपी की विदाई

पुलिस कर्मियों ने कहार बनकर डांस करते हुए दिया कांधा

भिण्ड, 05 दिसम्बर। जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल से खुश पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका भोपाल तबादला होने पर उन्हें डोली में बिठाकर ढोल नगाड़े के साथ डांस करते हुए भावभीनी विदाई दी।
ढोल नगाड़े की थाप पर डांस करते हुए बाराती ओर शादी के बाद डोली में दुल्हन की बिदाई के नजारे तो शादियों में आपने कई बार देखे होंगे। लेकिन हम आपको एक अनौखी बिदाई का नजारा दिखाने जा रहे हैं, जैसा कि फोटो में आप देख रहे हैं। इसमें ढोल नगाड़े की थाप, डांस और डोली का नजारा तो है लेकिन डोली में किसी दुल्हन की बिदाई नहीं वल्कि तबादला होने के बाद भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की विदाई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कर रहे हैं। डोली को ले जाने वाले कोई कहार नहीं वल्कि पुलिस विभाग के ही अधिकारी कर्मचारी हैं।
तबादला होने पर भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की विदाई भव्य तरीके से की गई। समारोह कार्यक्रम में मंच पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, नवागत एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस परिवार के सदस्यों के अलावा फूलमाला, पुस्तकें, स्मृति चिन्ह देकर मनोज कुमार सिंह को सम्मानित किया। पुलिस कर्मियों ने ढोल नगाड़े और बैंड बाजे के साथ डांस करते हुए निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को डोली में बिठाकर भिण्ड से भोपाल के लिए विदा किया। इस तरह की अनौखी विदाई से जिले के लोगों का आभार व्यक्त किया।

18 महिने का रहा कार्यकाल

मूलत: बिहार के रहने वाले 1994 बैच के आईएएस मनोज कुमार सिंह ने विगत 18 महिने पहले भिण्ड जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कमान संभाली थी। इस दौरान उन्होंने कई बड़े अपराधों के खुलासे करते हुए आम नागरिकों में अपना स्थान बनाया और जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने में काफी हद तक कामयाब रहे। कोरोना काल में भी मनोज कुमार सिंह ने अपने तरीके से लोगों के हितों को देखते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने नशीले पदार्थ गांजे की अवैध डिलेवरी पर छापामार कर कंपनी की सप्लाई चेन तोड़ी और इस अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों को दबोच लिया। यहां यह भी बता दें कि श्री सिंह एसपी पदस्थ होने से पहले भी भिण्ड जिले में एसडीओपी लहार, सीएसपी भिण्ड, एडीशनल एसपी भिण्ड के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे।