पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को डिड़ी गांव से किया बरामद
भिण्ड, 05 दिसम्बर। फूफ थान क्षेत्रांतर्गत फूफ तिराहे पर डंपर ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार दो बच्चों की दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रहताब हुसैन निवासी जेतपुरा ग्राम बिठाना, तहसील बाह, आगरा उप्र रविवार की दोपहर में अपनी पत्नी हाजरा एवं बच्चे भोला उम्र पांच साल, अक्सा उम्र तीन साल को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहे थे। तभी फूफ तिराहे पर डंपर क्र. आर.जे.11 बी.7018 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चे डंपर के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फूफ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को डिड़ी गांव के समीप पकड़ लिया, किंतु चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृत बच्चों के शवों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिण्ड पहुंचाकर मर्ग कामय कर लिया है।