दिनभर जलती लाइटें कैसे होगी ऊर्जा की बचत

आलमपुर/भिण्ड, 05 दिसम्बर। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अभी हाल ही में सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों से कहा गया है कि वह अपने अपने कार्यालयों में ऊर्जा (बिजली) खपत में कम से कम 10 प्रतिशत की बचत करें। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बचाने की जो पहल शुरू की गई है, वह सराहनीय है। लेकिन इसके बावजूद स्थानीय अधिकारी कर्मचारी बिजली की बचत करने में दिलचस्पी लेते नहीं दिख रहे हैं। आलमपुर कस्बे में ही देख लीजिए, यहां भारी पैमाने पर बिजली व्यर्थ बर्वाद हो रही है। कस्बे में अनेक स्थानों गली मोहल्लों में बिजली के खम्बों पर लगी विद्युत लाइटें दिनभर जलती नजर आती हंै। जिससे लाखों रुपए प्रति माह की बिजली व्यर्थ बर्वाद हो रही है। बिजली के खम्बों पर लगी लाइटें दिनभर जलने से जहां बिजली बर्वाद हो ही रही है। तो वहीं विद्युत लाइटें भी जल्द खराब हो जाती हैं।