राज्य आनंद संस्थान करेगा, समाजसेवियों का सम्मान
भिण्ड, 04 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान जिला भिण्ड द्वारा जिले में कोरोना टीके का दूसरा डोज लगवाने के लिए कॉल पर अपील करने वाले रासेयो के स्वयं सेवकों, समाजसेवियों, रासेयो एवं एनसीसी के अधिकारियों का सम्मान होगा। इस कार्यक्रम में सुबह 10 बजे बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में होगा। साथ ही सम्मान समारोह के बाद स्वैच्छिक सेवा जागरूक रैली का भी आयोजन किया गया है। यह जानकारी राज्य आनंद संस्थान जिला संपर्क व्यक्ति संजय पंकज ने की।
स्वैच्छिक सेवा दिवस पर जागरूकता रैली आज
राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पांच दिसंबर को मनाया जाएगा। आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संजय सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर अंतर राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर जागरुकता रैली इन्दिरा गांधी चौराहे से होते हुए शा. उमावि क्र.एक में समापन किया जाएगा। रैली के समापन के पश्चात कोविड-19 में कॉल सेंटर पर जो आनंदम सहयोगी एवं प्लाजम डोनर, समाजसेवी, कार्य कर रहे हैं,उन सभी को सम्मानित किया जाएगा, उसके पश्चात एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी, ग्रहणी, व्यवसाई, वृद्ध, स्वैच्छिक संस्थाओं के कार्यकर्ता विभिन्न युवा वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हो सकेंगे।