भिण्ड, 04 दिसम्बर। सर्दियों में कई गरीब और असहाय लोग भयंकर सर्दी से बचने के लिए कपड़ों की कमी के कारण सर्दी सहन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव ने स्टूडेंट्स फॉर सेवा के माध्यम से जनता से अपील की है कि वह अपने नए, पुराने कपड़े और कंबलों को जरूरतमंदों के लिए दान करें। हम उन कपड़ों को उन जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे, जिन्हें बाकई इन कपड़ों की जरूरत है।
अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सचिन भदौरिया ने बताया कि सर्दी के समय में लोगों के जो गर्म कपड़े छोटे हो जाते हैं और नए-पुराने कंबलों को दान करके ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए हमें दे। हम उन्हें उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनके चेहरों पर मुस्कुराहट लाएंगे। गरीब और असहाय वर्ग के लोग ज्यादातर ठण्ड के सीजन में कपड़े नहीं खरीद पाते हैं। जिस कारण से ठण्ड से सिकुड़ते रहते हैं। आप कपड़े दान करने के लिए मोबाइल नं.9617042518 पर संपर्क कर दान कर सकते हैं।