कलेक्टर ने बबेड़ी पंचायत में निर्माण कार्यों का लिया जायजा

भिण्ड, 03 दिसम्बर। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत बबेड़ी का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में कराए गए निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पोर्टल से एरिया एप पर प्रत्येक माह 10 कार्यों के भ्रमण ऑनलाईन अपलोड किए जाने अनिवार्य हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत बबेड़ी में मनरेगा योजनांतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा उपार्जन केन्द्र बबेड़ी के सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, गौशाला निर्माण, डग टेंक निर्माण, शांतिधाम निर्माण, सेग्रीगेशन रोड, सामुदायिक शौचालय निर्माण का निरीक्षण कर इन कार्यों के फोटो भारत सरकार की बेबसाइट पर अपलोड कराए गए। विजिट के समय जिला पंचा भिण्ड के परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद सिंह तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड आरके गौर, सहायक यंत्री जनपद पंचायत भिण्ड गजेन्द्र सिंह कुशवाह, एपीओ मनरेगा अमित शर्मा व उपयंत्री धर्मेन्द्र दुबे एवं ग्राम पंचायत बबेड़ी के सरपंच कौशलेन्द्र सिंह, ग्राम रोजगार सहायक चरन सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।