निर्वाचन संबंधित दायित्वों के निर्वहन हेतु सैल का गठन

भिण्ड, 03 दिसम्बर। त्रिस्तरीय स्थानीय निर्वाचन पंचायत के क्रियान्वयन हेतु मतगणना प्रबंधन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन संबंधित दायित्वों के निर्वहन के लिए एक सैल का गठन भी किया गया है। जो निर्वाचन से संबंधित दिए गए दायित्वों को नियमानुसार समय-सीमा में पूर्ण कराएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले ने बताया कि जिन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सैल में नियुक्त किया गया है। उनमें शा. उमावि भवनपुरा के वरिष्ठ अध्यापक श्याम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहायक ग्रेड शिवकांत झा, शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड के माशि ज्ञानेन्द्र सिंह, शा. उमावि उदोतपुरा के माशि अनिल कुमार एवं शामावि बरासों के सहायक शिक्षक अनिल पचौरी को सैल में नियुक्त किया गया है।

स्वैच्छिक सेवा दिवस पर जागरूकता रैली कल

भिण्ड। राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पांच दिसंबर को मनाया जाएगा। आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संजय सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर अंतर राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर जागरुकता रैली इन्दिरा गांधी चौराहे से होते हुए शा. उमावि क्र.एक में समापन किया जाएगा। रैली के समापन के पश्चात कोविड-19 में कॉल सेंटर पर जो आनंदम सहयोगी एवं प्लाजम डोनर, समाजसेवी कार्य कर रहे हैं उन सभी को सम्मानित किया जाएगा। उसके पश्चात एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी, ग्रहणी, व्यवसाय, वृद्ध, स्वैच्छिक, संस्थाओं के कार्यकर्ता विभिन्न युवा, वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हो सकेंगे।