हितग्राहियों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, नोडल अधिकारी नियुक्त

26 जनवरी तक चलेगा आपकी सरकार आपके द्वार अभियान

भिण्ड, 03 दिसम्बर। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल एवं भारत सरकार एवं शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही को दिए जाने हेतु 26 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा ‘आपकी सरकार आपके साथ’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए जाने हेतु तीन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन अभियान की सतत मॉनीटरिंग एवं जिला व जनपद स्तर पर समस्त सीईओ जपं एवं संबंधित अधिकारियों से समन्वय करना एवं समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराना, डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण महेश बडोले को अभियान की सतत मॉनीटरिंग एवं जिला व नगरीय निकाय स्तर पर समस्त सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों से समन्वय कराना एवं समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराना एवं लोक सेवा प्रबंधक भानू प्रजापति को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक समन्वय एवं जानकारी प्राप्त करने एवं समय-सीमा में ऑनलाईन प्रवष्टि कराना का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपरोक्त समय-सीमा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाने हेतु शिविर आयोजन का रोस्टर तैयार कर शिविर आयोजित करेंगे तथा प्रत्येक शिविर के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। रोस्टर के अनुसार शिविरों की तिथि, समय व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जाकर आमंत्रित करेंगे। शिविर स्थल पर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएं तथा कोविड-19 संक्रमण संबंधी नियंत्रण के मार्गदर्शी निर्देशों का भी कड़ाई पालन किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर अपनी-अपनी जनपद पंचायतों के नोडल अधिकारी रहेंगे।
इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय उपरोक्त समय-सीमा में प्रत्येक वार्ड में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाने हेतु शिविर आयोजन का रोस्टर तैयार कर शिविर आयोजित करेंगे तथा प्रत्येक शिविर के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। रोस्टर के अनुसार शिविरों की तिथि, समय व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जाकर आमंत्रित करेंगे। शिविर स्थल पर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा कोविड-19 संक्रमण संबंधी नियंत्रण के मार्गदर्शी निर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जाए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय स्तर पर अपने-अपने नगरीय निकाय के नोडल अधिकारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त आयोजित शिविरों में समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के विभाग यथा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु पालन विभाग, रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं इत्यादि के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उक्त विभागों से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को दिलवाए जाने हेतु तत्समय ही आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर अंकुर अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा प्रत्येक वार्ड पर 100-100 पौधारोपण करेंगे। उक्त कार्य की निगरानी एवं कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा वायुदूत एप पर पौधारोपण उपरांत फोटो अपलोड की कार्रवाई जन अभियान परिषद एवं शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा उनकी टीम की होगी। ‘आपकी सरकार आपके साथ’ अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को मिले, यह सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारी आवश्यकता अनुसार समन्वय एवं कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे।