भिण्ड, 30 नवम्बर। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा द्वारा प्रस्टीज स्कूल भिण्ड में छात्र-छात्राओं को डेंगू की जानकारी दी गई। जिसमें छात्र छात्राओं को लारवा दिखाकर उनको बताया गया, घर एवं घर के आस-पास यदि लार्वा मिलता है तो उसमें जला हुआ तेल या केरोसिन डालकर नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घर में सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दें, छात्र छात्राओं को अपने घर एवं घर के आस-पास लार्वा न पनपने देने देने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मलेरिया कार्यालय की टीम में नीरज, रघुराज, रामप्रकाश, शिवांग उपस्थित रहे।