सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साथ लेकर चलना ही गौड़ खासियत है : जोशी

सेवानिवृत्त कम्पाउण्डर मुरारीलाल गौड़ का विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 30 नवम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद परिसर में कम्पाउण्डर मुरारी लाल गौड़ के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता व संचालन डॉ. आलोक शर्मा ने किया। सेवानिवृत्त होने पर आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कार्य कुशलता की सराहना की। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी सरकारी कर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय का उपयोग करना चाहिए। इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलेगी। विदाई समारोह में अस्पताल कर्मचारियों ने अंग वस्त्र एवं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
रेडियोग्राफर रवि कुमार जोशी ने कहा कि कम्पाउण्डर मुरारी लाल गौड़ का सभी कर्मियों को साथ लेकर चलना, उन्हें अपना परिवार समझना इनकी पहचान रही है, उनके कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। सेवानिवृत कंपाउंडर मुरारी लाल गौड़ ने बताया कि लोगों को अनुशासन, मित्रता के साथ कार्य करना चाहिए। राजनीति से परे रह कर कार्य करे। अपने कार्य को सुचारू ढंग से करे उन्होंने अपने कार्य का श्रेय कर्मियों एवं मित्रों को दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को धैर्य के साथ कार्य करना चाहिए। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद स्टाफ डॉ. विमलेश गौतम, डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. विक्रम, संजय शाक्य, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, रविन्द्र, गौरव, शैलेन्द्र, ऊषा राय, सत्येन्द्र, रमाकांत मिश्रा, राघवेन्द्र राजावत, वीरेन्द्र अटल, राजेन्द्र अरेले, श्रीकांत, गेंदालाल, मनोरमा, प्रभात, श्रीकृष्ण, जानकी तोमर, रानी गुप्ता, स्नेहलता भदौरिया, जरीना खान, सुरभी, शौकत अली, राधे इत्यादि मौजूद रहे।