सभी अस्पतालों में प्रारंभ की गई फायर-इलैक्ट्रीक सुरक्षा आडिट

भिण्ड, 30 नवम्बर। भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल हादसे के बाद शासन निर्देशानुसार जिले के सभी छोटे-बड़े शासकीय, निजी अस्पतालों की फायर इलैक्ट्रीक सुरक्षा प्रारंभ की गई है। विधुत अधिनियम 2003 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रचलित केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण विनिमय 2010 के तहत सहायक विद्युत निरीक्षक मप्र शासन उपसंभाग भिण्ड चंद्रसिंह बास्कले तथा विद्युत सुरक्षा उपयंत्री वेदप्रकाश सिंह एवं अन्य टीम सदस्यों द्वारा विनिमय के फायर-इलैक्ट्रीक सुरक्षा नियम 27 व 28 के अंतर्गत भारतीय मानकों अनुसार अग्निशमन यंत्रों, शॉक ट्रीटमेंट्स सभी प्रावधानों के लगभग 17 बिन्दुओं पर फायर-इलैक्ट्रीक सुरक्षा आडिट की जा रही है। जिसमें विद्युत लाइनों तथा संयत्रों के प्रतिस्थापना, सरंक्षण, संचालन अनुरक्षण सामान्य सुरक्षा आईसीयू उपस्कर आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। 17 बिन्दुओं की चैकलिस्ट अनुसार शासकीय जिला अस्पताल भिण्ड के निरीक्षण में आंशिक त्रुटियां पाई गईं। जिन्हें मुख्य सिविल सर्जन डॉ. गोयल के समक्ष बताई गईं। डॉ. गोयल द्वारा तुरंत सुधार का आश्वासन देकर तत्काल विद्युत मेंटीनेंस अस्पताल टीम को हिदायत दी गई।