भिण्ड, 18 अक्टूबर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वृत्त भिण्ड के महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला एवं कार्यालय स्टाफ ने सामाजिक सदभाव एवं मानवता का उदाहरण देते हुए वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों के बीच धनतेरस का त्यौहार मनाया। इस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक शुक्ला ने वृद्धजनों के लिए भोज का आयोजन किया एवं शॉल एवं सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला ने इस उपलक्ष्य पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों का सम्मान करने एवं उनके कठिन समय में उनके साथ रहने हेतु मानव समाज को प्रेरित करना है। सभी वृद्धजनों ने कार्यालयीन स्टाफ को स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
महिला बाल विकास की टीम ने की बच्चों से भेंट
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने बताया कि दीपावली मिलन पर्व के तहत कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजनातर्गत लाभान्वित किए जा रहे ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है। उनको धनतेरस के शुभ अवसर पर दीपावली के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास विभाग टीम द्वारा बच्चों के निवासरत स्थानों पर घर-घर जाकर भेंट की गई और उन्हें फ्रूट वास्केट प्रदाय कर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य अनिवार्य जरूरतों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली।