भिण्ड, 18 अक्टूबर। नवजीवन संस्कार सेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष दीपावली के अवसर पर गरीब विधवा महिलाओं के बच्चों को राशन एवं दीपावली की पूजन समग्री वितरण की जाती है। इसी श्रंखला में आदि ग्रुप की तरफ से समिति के सदस्यों ने 50 विधवा माताओं के बच्चों को शक्कर, नमक, रवा, मैदा, बेसन, गुड़, हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला, रिफाइंड, पोहा, साबूदाना, खील-गट्टा, मोमबत्ती, दीपक, रुई की बत्ती, बच्चों के लिए पटाखे भेंट किए। इस सेवा में ग्रुप के सदस्य मुन्नालाल भारद्वाज, विशाल राजावत, कौशल श्रीवास, राघव उपाध्याय, गौरव दीक्षित का विशेष योगदान रहा।