प्रदेश कांग्रेस सचिव चौधरी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

भिण्ड, 18 अक्टूबर। मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रमोद चौधरी के जन्मदिन पर शनिवार को मेहगांव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन ने समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महामंत्री विवेक पचौरी, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा तथा संजीवनी रक्तदान संगठन से रोमा शर्मा, बबलू सिंधी, दीपक चावला, आशीष शर्मा सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमोद चौधरी ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जो जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम बन सकती है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति यदि वर्ष में केवल एक बार भी रक्तदान करे, तो किसी को भी जीवनदान के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। मानवता ही हमारी सबसे बड़ी पहचान है। इस प्रेरक विचार के साथ शिविर संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने रक्तदान के माध्यम से ‘जीवनदान ही महादानÓ का संदेश दिया।