– कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने धरना देकर स्वास्थ मंत्री से मांगा इस्तीफा
भिण्ड, 16 अक्टूबर। छिंदवाड़ा सहित प्रदेश में कफ सीरप से 25 से अधिक बच्चों की मौत और सैकड़ों बच्चों के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने पर भिण्ड कांग्रेस ने जिला अस्पताल परिसर में शहर जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गुरुवार को तीन घण्टे का धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया पिंकी ने प्रदेश की स्वस्थ व्यवस्थाओं की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों में दावा की जगह जहर बांट रही है। छिंदवाड़ा सहित प्रदेश में कफ सीरप के पीने से हुई बच्चों की मौत इस बात का जीता जगता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी पर मुख्यमंत्री आज तक चुप है, सरकार की नैतिकता समाप्त हो चुकी है, जिसे सिर्फ कुर्सी की चिंता है, जो कमीशन खोरी में डूबकर बच्चों का मौत का तमाशा देख रही है। अगर मोहन यादव में थोड़ी भी शर्म होती तो अभी तक स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त कर देते।
वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि स्वास्थ व्यवस्थाएं वेंटिलेटर पर है, कफ सीरप सप्लाई करने वाली कंपनी से भी ज्यादा दोषी सरकार है, जो अन्य राज्यों में बैन कंपनी से मुनाफा खोरी के चलते प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की अनुमति प्रदान की। धरना प्रदर्शन में महिल अध्यक्ष रेखा भदौरिया, प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, पानसिंह सुमन, रामहर्ष सिंह कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह कुशवाह कल्लू भरौली, संतोष त्रिपाठी, बलराम जाटव, पार्षद सुनील कांकर, चैतन्य शर्मा, हलीम पठान, मुन्नासिंह भदौरिया, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, जितेन्द्र वर्मा, विक्रम सिंह, गरीब सिंह यादव, मुकेश गर्ग, संजीव बरुआ, दीपू दुबे, गजेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह, अशफाक खान, आमिर खान, अनीश पठान, अनुज भदौरिया, हिम्मत सिंह हरिऔध, सीमा शर्मा, संतोष शर्मा, सोनपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, हरनारायण शर्मा, अंकित बाथम, वकील खान, राघवेन्द्र कांकर, कुलदीप भारद्वाज, दर्शन सिंह तोमर, अहिवरन बघेल, जानकी परिहार, मो. इरफान, शंकर सिंह, अहिवरन सिंह बघेल, श्याम थोकदार, भीम श्रीवास आदि उपस्थित रहे।