खेत पर खाद डालते समय युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

– पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

भिण्ड, 16 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हबीपुरा में बुधवार की शाम खेत पर खाद डालते समय संदीप पवैया उम्र 35 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मृतक के पिता दीवान सिंह पुत्र रामस्वरूप पवैया उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम हबीपुरा ने गोहद थाने में शिकायत की है किमंगलवार सुबह लगभग 9 बजे संदीप अपने छोटे भाई चित्रसेन उर्फ बोबी और गांव के भूरा वाल्मीकि उर्फ कद्दू के साथ लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर से मौजा खड़ेर स्थित खेतों में खाद डालने गया था। शाम करीब 7.30 बजे दीवान सिंह को खेतों की दिशा से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि बंटी गर्ग के खेत के पास ट्रैक्टर खड़ा था और बगल के खेत में संदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था। संदीप के सिर में गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी भूरा बाल्मीकि ने बताया जब वे बंटी गर्ग के खेत में खाद डाल रहे थे, तभी दो युवक मुंह बांधे हुए पास आए और रुकने का इशारा किया। उनके पीछे तीन-चार लोग दूर खड़े थे। पास आने वाले युवकों ने कट्टा से फायरिंग कर दी। गोली संदीप के सिर में लगी, जबकि भूरा किसी तरह खेतों में भागकर बच निकला।
सूचना मिलते ही गोहद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने गुरुवार को नामजद आरोपी बनाने को लेकर पुलिस पर दवाब बनाते रहे, उधर अस्पताल में भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। काफी जद्दोजहद के बाद विधायक केशव देशाई, एसडीओपी महेन्द्र गौतम, थाना प्रभारी अभिषेक गौतम, तहसीलदार विश्राम शाक्य, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा की समझाइश के बाद परिजन मान गए। अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई करने आश्वासन दिया। गुरुवार को शाम करीब 5 बजे मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द किया।

इनका कहना है:

खेत में जुताई के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी गोहद