सहकार भारती जिला कार्यकारिणी का हुआ निर्वाचन
भिण्ड, 23 नवम्बर। सहकार भारतीय संगठन का जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन गुरूवार को संघ कार्यालय बजरिया में किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथि संगठन के प्रदेश सह संगठन प्रमुख कृष्णकांत द्विवेदी, सह विभाग संघचालक मुरैना विभाग नवल सिंह भदौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहकार भारती प्रेम शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि सहकार भारती संगठन देश में सहकारी क्षेत्र का अग्रणी संगठन है, जिसमें देश में कई युवाओं और सज्जनों का संगठन किया है। निर्वाचन के अवसर पर प्रेम शर्मा ने बताया कि मानव समाज में सहकारिता का बहुत बड़ा योगदान है, जो व्यक्ति को उसकी आवश्यकता एवं जरूरतों के अधिकारों के प्रति जागरुक करता है। संगठन के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा निम्न कार्यकर्ताओं का निर्वाचन किया गया जो कि इस प्रकार है। अध्यक्ष सुनील सिंह भदौरिया, महामंत्री महेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला संगठन प्रमुख शैलेन्द्र रीतोरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा राजावत, इंद्रपाल सिंह राजावत, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, शैलेन्द्र भदौरिया, जिलामंत्री नीरज शर्मा, देवेन्द्र बघेल, जिला प्रचार मंत्री ओमप्रकाश लहारिया, पेक्स प्रकोष्ठ कमलेश थापक, जिला महिला प्रमुख ऊषा नगरिया, जिला विपणन प्रकोष्ठ प्रमुख उज्जवल कटारे, डेरी प्रमुख सतीश भदौरिया निर्वाचित हुए। इस अवसर पर कैलाश नगरिया, अजय शर्मा, उमेश भदौरिया, मनोज अनंत, भुजबल सिंह तोमर, प्रतीक पांडे सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।