टे्रक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

भिण्ड, 23 नवम्बर। मेहगांव थाना इलाके के ग्राम गिंगरखी के निकट टे्रक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक पर सवार तीन लोगों में दो की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अखिलेश पुत्र सुनील तिवारी उम्र 25 साल निवासी सुरपुरा, जितेन्द्र पुत्र छोटू शर्मा उम्र 28 निवासी ग्राम बीसलपुरा एवं विवेक पुत्र राजेश भदौरिया निवासी रायपुरा अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर भिण्ड की ओर जा रहे थे। जब उनकी मोटर साइकिल भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर मेहगांव थाना क्षेत्र के गिंगरखी गांव के पास पहुंची तो आगे जा रहे ट्रेक्टर के चालक ने अचानक टे्रक्टर रोक दिया, जिससे पीछे से आ रही उनकी बाईक उससे टकरा गई। दुर्घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने अखिलेश एवं जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और घायल विवेक को उपचार हेतु ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।