पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की अपील की
भिण्ड, 23 नवम्बर। पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि भिण्ड जिले सहित प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करें। जिससे बेरोजगार युवाओं को विदेशी कंपनियों के चंगुल में फंसकर अनैतिक कार्यों से बचाया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से अभी हाल ही में अमेजन कंपनी के विरुद्ध भिण्ड पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई सराहना भी की है।
पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि भिण्ड जिले सहित संपूर्ण मप्र में बेरोजगारी के कारण प्रदेश के युवक विदेशी कंपनियों की चाल में फंसकर अनेक अनैतिक कार्यों में फंसते जा रहे हैं। आज प्रदेश में विदेशी कंपनियां बेरोजगार युवाओं के माध्यम से घटिया, नकली कास्मेटिक, कपड़े, जूते, नशीली दवाएं व अन्य सामान बेचकर हमारी अर्थ व्यवस्था को दिवालिया करने में लगी हैं। आपने घोषणा की थी मेरे रहते प्रदेश में माफियाओं को गड्ढे में गाढ़ देंगे, शूली पर लटका दूंगा। परंतु आज कमलनाथ सरकार के जाने के बाद मप्र में भारी पैमाने पर प्रदेश के लाखों लोगों की बैंकों में जमा राशि अवैध रूप से निकाली जाकर एवं चिटफंड कंपनियों द्वारा झूठे प्रलोभन देकर गरीब लोगों को कंगाल बनाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रतिदिन प्रदेश में भारी मात्रा में अवैध हथियारों की विक्री, मानव जीवन के दैनिक उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री में भारी पैमाने पर मिलावट कर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने, शराब माफियाओं द्वारा नकली एवं अवैध शराब बेचने के साथ भारी मात्रा में रेत एवं पत्थर के अवैध उत्खनन से खनिज माफियाओं ने प्रदेश के राजस्व को लूट कर मप्र की अर्थ व्यवस्था चौपट कर दी है। आज अकेले भिण्ड जिले में अवैध रेत एवं पत्थर उत्खनन से माफियाओं द्वारा प्रतिदिन करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।
अभी हाल में भिण्ड जिले सहित संपूर्ण भारत में अमेजन कंपनी के माध्यम से गांजा एवं स्मेक के नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को भिण्ड पुलिस द्वारा भिण्ड, ग्वालियर एवं आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर प्रदेश के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर सराहनीय कार्य किया है। इस हेतु मैं भिण्ड पुलिस को धन्यवाद देता हूं। साथ ही आपसे मेरी विनम्र अपील है कि आप प्रदेश की अर्थ व्यवस्था बरबाद करने वाले माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाकर बेरोजगार नौजवानों को रोजगार की व्यवस्था करें।