– आलमपुर में विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्टेशनरी एवं पुस्तकें वितरण
भिण्ड, 15 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय आलमपुर में बुधवार को विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्टेशनरी एवं पुस्तकें वितरण की गईं। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक आलमपुर विशाल शाक्य, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव, प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विशाल शाक्य ने कहा कि किताब और कलम के साथ बैंकिंग जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत का सबसे बड़ा, सबसे भरोसेमंद बैंक, भारतीय स्टेट बैंक है। उन्होंने विद्यार्थियों को बैंक से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया है।
बैंक से जुड़ी साईबर गतिविधियों के विषय में कैशियर हितेन्द्र कुमार ने कहा कि बैंकिंग धोखाधड़ी से कैसे बचें, यदि हम किसी फ्राड की शिकायत 30 मिनट से पहले मोबाइल नं.1930 पर करते हैं तो आपके कटे हुए पैसे पर होल्ड लग जाता है और पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है। फ्रॉड से बचने के लिए अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को किसी को शेयर ना करें।
जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं स्टेशनरी से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ने में सहायता मिलती है। विद्यार्थी अधिक से अधिक किताबें का लाभ लें और महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करने आएं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि विद्यार्थी सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें और शासन द्वारा जो स्टेशनरी आपको प्रदान की जा रही है। उसका सदुपयोग करें तथा अपने अन्य साथियों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।