– सुबह 5 बजे से ही डीएम व एसएसपी मैदान में, ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में शांतिपूर्ण वातावरण
ग्वालियर, 15 अक्टूबर। शहर सहित संपूर्ण जिले में बुधवार को पूरी तरह शांति, अमन चैन व सौहार्दपूर्ण वातावरण है। लोग अपने नित्य कामों एवं दीपावली त्यौहार की तैयारी में जुटे हैं। एहतियातन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आज सुबह 5 बजे से ही मैदान में पहुंच गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जिले की सीमाओं पर वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।
एहतियातन ग्वालियर जिले की सीमाओं सहित संपूर्ण जिले में जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बीते दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामने आई अफवाह व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर एहतियातन सुरक्षा के यह इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिले में शांति व सदभाव बनाए रखने में सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार जताया है।