– पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान के तहत स्वीकृत आवासों में 3 हजार से अधिक बनकर तैयार
ग्वालियर, 15 अक्टूबर। ग्वालियर जिले के विभिन्न ग्रामों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया के 5 हजार 950 परिवारों को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति उत्कर्ष ग्राम अभियान ने पक्के घर दिलाए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सहरिया परिवारों के लिए ये पक्के आवास मंजूर किए गए हैं। पक्की छत मिलने से सहरिया परिवारों में खुशी की लहर है। सहरिया परिवारों के लिए स्वीकृत 5 हजार 950 आवासों में से 3 हजार से अधिक आवास बनकर तैयार हो गए हैं। साथ ही शेष 2 हजार 947 आवासों का काम भी 50 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है। ये आवास भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार जिले की जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत 1350 सहरिया परिवारों के लिए आवास मंजूर किए गए थे। इनमें से 714 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार डबरा जनपद पंचायत के अंतर्गत स्वीकृत किए गए 1067 आवासों में से 526, घाटीगांव में स्वीकृत 3405 आवासों में 1655 एवं जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत सहरिया परिवारों के लिए मंजूर हुए 128 आवासों में से 108 आवास बनकर तैयार हो गए हैं।