समाज की प्रगति के लिए एकता और शिक्षा आवश्यक : विधायक कुशवाह

– जालौन क्षेत्र के मई गांव में दशहरा मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 13 अक्टूबर। जालौन क्षेत्र के मई गांव में दशहरा मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दशहरा पर्व के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, झांसी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राकेश पाल, खैरला अध्यक्ष संतोष सिंह, पीयूष सिंह चौहान, केशव सिंह सेंगर, मूलचंद सिंह निरंजन, संतराम सिंह सेंगर, घनश्याम अनुरागी एवं बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रावण का अंत केवल तीर से नहीं, बल्कि एकता, संयम और धर्म के मार्ग पर चलने से संभव हुआ। आज भी यदि समाज में एकता, शिक्षा और संस्कार का प्रसार हो, तो हर बुराई को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने ज्ञान और परिश्रम से समाज और देश का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने आयोजकों को इस प्रकार के प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि दशहरा का पर्व हमें अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि समाज तभी मजबूत होगा जब युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएगा। पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि आज के समय में संस्कार और शिक्षा दोनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान केवल पुरस्कृत करने का कार्य नहीं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का माध्यम है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता, भाईचारे और उत्साह का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को समाजसेवा और राष्ट्रीय एकता की भावना से जोड़ना समय की मांग है।
मेधावी विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान
समारोह में मई गांव और आस-पास के क्षेत्रों के मेधावी छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिए। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। मंच संचालन का कार्य संयोजक मंडल के सदस्यों ने किया। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को संगठित करने का माध्यम हैं।