भिण्ड, 12 अक्टूबर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दबोह में जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड क्र.8 पार्षद लालता कुशवाह द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा कि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। क्योंकि यह बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए आवश्यक है। इस मौके पर हॉस्पिटल स्टाफ शिवकुमार गुप्ता, सद्दीक खान, राजवीर, स्टाफ नर्स सहित भाजपा नेता संजीव यादव व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान की शुरुआत की और दो बूंद जिंदगी की का संदेश दिया।