खाद्य सुरक्षा विभाग ने ग्राम बिरखड़ी में मिलावटी मावा बनाते हुए पकड़ा

भिण्ड, 09 अक्टूबर। कलेक्टर भिण्ड के आदेश पर अभिहित अधिकारी के निर्देशन में गोहद एसडीएम के मार्गदर्शन में ग्राम बिरखड़ी स्थित राकेश पाल पुत्र रामपति की मावा भट्टी पर राजस्व दल तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव एवं पटवारी योगेश अग्रवाल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल एवं किरन सेंगर ने कार्रवाई की।
इस मावा भट्टी पर रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं वनस्पति के उपयोग से मावा का निर्माण किया जा रहा था, तभी उक्त व्यक्ति से मावा बनाने में सोयाबीन तेल एवं वनस्पति के उपयोग का कारण पूछा गया तो विक्रेता ने कोई जवाब नहीं दिया। विक्रेता से सभी सामग्री के नमूने लिए गए एवं नमूना उपरांत शेष बचे पदार्थों को जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रुपए है। वहीं फूप स्थित बृजराज डेयरी प्रो. बृजराज सिंह भदौरिया पुत्र बलवीर सिंह भदौरिया से दूध का नमूना एवं बीआरएस फूड्स प्रालि/ पारस चिलर सेंटर फूप से दूध के नमूने एवं भिण्ड-ग्वालियर रोड से जा रहे वाहन/ टैंकर से जिसके प्रो. संतोष सिंह नरवरिया ग्राम मानपुरा भिण्ड से दूध का नमूना लिया गया। उक्त नमूने जांच हेतु भोपाल भेजे जाएंगे।